Thursday, September 03, 2009

तुझ में रब दिखता है

The use of the term 'God' in Bollywood lyrics is quite frequent. This song is from the film रब ने बना दी जोड़ी. Its use in this song appears unique in the sense that the lover claims to see 'God' in his or her mate. Makes you wonder whether the Bollywood lyricists routinely go through a Vedanta course.






तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जुनून
तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक
और कुछ न जानू मैं, बस इतना ही जानू
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
सजदे सर झुकता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
कैसी है यह दूरी, कैसी मजबूरी
मैंने नज़रों से तुझे छू लिया
कभी तेरी खुशबू, कभी तेरी बातें
बिन मांगे यह जहाँ पा लिया
तू ही दिल की है रौनक, तू ही जन्मों की दौलत
और कुछ न जानू, बस इतना ही जानू
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
सजदे सर झुकता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
रब ने बना दी जोड़ी ... है ...
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
छम छम आए, मुझे तरसाए
तेरा साया छेढके छूमता ... ओ हो हो ...
तू जो मुस्काये, तू जो शरमाए
जैसे मेरा है खुदा झूमता
तू ही मेरी है बरकत, तू ही मेरी इबादत
और कुछ न जानू, बस इतना ही जानू
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
सजदे सर झुकता है, यारा में क्या करुँ
तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करुँ
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
रब ने बना दी जोड़ी ... है ...

2 comments:

krbabu said...

There is a female voice version too.

न कुछ पूछा, न कुछ माँगा
तू ने दिल से दिया जो दिया
न कुछ बोला न कुछ तोला
मुस्कुराके दिया जो दिया
तो ही तू तूही छाया
तू ही अब न पराया

और कुछ न जानू ...

krbabu said...

and, a chinese singer's rendition ...