Saturday, January 24, 2015

आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तू

When you hear an instrumental of this song, as I did tonight, it seems to be more poignant in reaching you. It is true, isn't it, that you don't know what the future holds, and you don't quite know why certain things happened in the past? This song reminds you that all there really is, is the present. The song exhorts that listener "to seize the present to fulfill the wishes'.

A Bollywood version of Carpe diem.






... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तू
जो भी है, बस यही एक पल है] - 2 
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
अनजाने सायों का, राहों में डेरा है
अनदेखी बाहों ने, हम सबको घेरा है
ये पल उजाला है, बाकी अन्धेरा है
ये पल गवाना न, ये पल ही तेरा है
जीनेवाले सोच ले, यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू 
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
इस पल की जलवों ने, मेहफिल सवारी है
इस पल की गर्मी ने, धड़कन उभारी है
इस पल के होने से, दुनिया हमारी है
ये पल देखो तो, सदियों पे भारी है
जीनेवाले सोच ले, यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू 
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
इस पल के साये में, अपना ठिकाना है
इस पल के आगे ही, हर शै फसाना है
कल क्सिने देखा है, कल किसने जाना है
इस पल से पायेगा, जो तुझको पाना है
जीनेवाले सोच ले, यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू 

No comments: